उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या कचहरी बम ब्लास्ट मामला: पूर्व मंत्री विनोद सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोर्ट में तलब - bsp government

सुलतानपुर में बसपा सरकार (BSP Government) में मंत्री रहे भाजपा नेता विनोद सिंह और पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला यादव को कोर्ट ने तलब किया. जितेंद्र कुमार शर्मा को बम के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया था.

अयोध्या कचहरी बम ब्लॉस्ट मामला
अयोध्या कचहरी बम ब्लॉस्ट मामला

By

Published : Nov 20, 2021, 10:41 PM IST

सुलतानपुर : अयोध्या कचहरी में दिनदहाड़े हुए बम विस्फोट के मामले में बसपा सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता विनोद सिंह और पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला यादव को कोर्ट ने तलब किया है. सुलतानपुर के बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उनके समर्थकों को भी गंभीर चोटें आई थीं.


पूरा मामला अयोध्या कचहरी में 9 जुलाई 2014 से जुड़ा हुआ है. यहां पर तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू और उनके समर्थक पेशी पर गए थे. इसी दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग और बम से हमला कर दिया गया था. इसमें बाहुबली यश भद्र सिंह मोनू और उनके समर्थकों को गंभीर चोटें आई थीं.

मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. दिनदहाड़े भरी कचहरी में हुए जानलेवा हमले के मामले में विचारण की प्रक्रिया न्यायालय में चल रही है. इसमें प्राणघातक हमला समेत विभिन्न धाराओं में स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

इस मामले में जितेंद्र कुमार शर्मा को बम के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया था, जबकि राजकुमार जो मोनू के समर्थक रहे. उनके कुछ अंग बम के हमले में उड़ गए थे. आरोप के अनुसार राम कुमार हत्याकांड से जुड़ी उनकी पत्नी कमला देवी मामले में ललकार रही थी.

इसे भी पढ़ेःअयोध्या: कचहरी ब्लास्ट मामले में एडीजे के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं अधिवक्ता, जाएंगे हाईकोर्ट

मोनू सिंह के समर्थकों पर कमला देवी के पति राम कुमार की हत्या पीट-पीटकर करने का आरोप लगा था. इसी प्रकरण में लगाए गए आरोप के अनुसार पुलिस ने बसपा सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान भाजपा नेता विनोद सिंह और पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला यादव को भी षड्यंत्र का आरोपी बनाया था. 15 दिसंबर को दोनों वरिष्ठ नेताओं को जिला सत्र न्यायालय की ईसी एक्ट न्यायालय में उपस्थित करने का आदेश दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details