उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम की बहू अपर्णा का बयान, कहा- परिवार में रहेगी एकजुटता तो बढ़ेगी ताकत

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच बढ़ रही नजदीकी को बहू अपर्णा यादव ने परिवार की बेहतरी के लिए अच्छा बताया है. साथ ही अपर्णा ने श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराए जाने पर बल दिया.

By

Published : Jun 26, 2020, 6:22 PM IST

etv bharat
अपर्णा यादव पहुंची सुलतानपुर.

सुलतानपुर: मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने सपा से अलग होकर अपनी पार्टी प्रगतिशील पार्टी बनाने वाले चाचा शिवपाल सिंह यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बढ़ती नजदीकी को अच्छा बताया. अपर्णा ने कहा कि परिवार में एकजुटता रहेगी, तभी हमारी ताकत बढ़ेगी. इस दौरान चीनी सामग्री के बहिष्कार और भारत सरकार से चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की उन्होंने मांग की. श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराए जाने पर भी बल दिया.

अपर्णा यादव पहुंची सुल्तानपुर.
अधिवक्ता एवं साहित्यकार राजेश्वर सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं सपा नेता अपर्णा यादव ने उनके परिजनों को सांत्वना दी. वहीं पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने अपने परिवार की एकता बल पर देते हुए कहा कि मुट्ठी बंद रहेगी तो ही ताकत होगी.अपर्णा यादव ने कहा कि अनलॉक में बहुत सारी चीजें अच्छी हो सकती हैं. इस पर योगी सरकार को काम करना चाहिए. वहीं गलवान घाटी पर बढ़ते विवाद पर उन्होंने कहा कि हमें चीन को सबक सिखाना है तो वहां की बनी सामग्रियों का बहिष्कार करना होगा. उन्होंने चीनी सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. उन्होंने कहा कि सरकार से हम आह्वान करते हैं कि खुले मन से चीन से बात की जाए, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.
वहीं अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच बढ़ रही नजदीकी को लेकर उन्होंने कहा कि बहू के नाते हमारी हमेशा यही सोच रही है कि परिवार में एका रहेगा तो परिवार आगे बढ़ेगा. बुजुर्ग कहते रहे हैं कि मुट्ठी बंद होने से ही ताकत होती है. कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक और बच्चे अनलॉक में घर पर ही रहें, युवा ही निकलें और आवश्यक सामग्री लेकर वापस चले जाएं. घर लौटे श्रमिकों को स्थापित करने के लिए उन्होंने सरकार को ठोस पहल करने की बात कही. अपर्णा ने कहा कि जब तक श्रमिक फैक्ट्री और कंपनियों में नहीं जाएंगे, उत्पादन नहीं बढ़ेगा और देश की तरक्की बाधित रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details