उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पांच जोन में बंटा सुलतानपुर शहर, घर-घर पहुंचेगा अमृत जल

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में घर-घर शुद्ध जल पहुंचाने के लिए अमृत जल योजना की शुरुआत की गई है. एक लाख से अधिक परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे.

अमृत जल योजना
अमृत जल योजना की शुरुआत.

By

Published : Mar 11, 2020, 2:04 PM IST

सुलतानपुर: शहर में अमृत योजना की शुरुआत हो चुकी है. पूरे नगर पालिका क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है. पहले चरण में 1800 उपभोक्ताओं को वाटर कनेक्शन दिए गए हैं. दूसरे तीसरे और चौथे जोन में अब कार्य शुरू करने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है. इंडिया मार्का हैंड पंप से निजात दिलाने के लिए और भूगर्भ जल को बचाने के लिए यह कवायद जवाहरलाल नेहरू योजना के तहत की जा रही है.

सुलतानपुुर शहर के हर घर में पहुंचेगा अमृत जल.
जवाहरलाल नेहरू शहरी एवं ग्रामीण पेयजल योजना के तहत सुलतानपुर को अभिसिंचिंत किया जा रहा है. इसके तहत जल निगम शहर को 5 जोन में बांटकर वाटर टैंक लगा रहा है, जिससे संबंधित क्षेत्र को पेयजल की आपूर्ति करने की कवायद शुरू हो गई है. पहले चरण में 1805 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए गए हैं. इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण के उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

नगर पालिका पेयजल योजना और अमृत कार्यक्रम के तहत शहर में जल आपूर्ति उपलब्ध कराने की कवायद चल रही है. पाइप लाइन बिछाई जा रही है. इसके तहत 1798 कनेक्शन पहले चरण में दिए जाने थे, जिसके सापेक्ष 1805 कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इन लोगों को पेयजल मुहैया कराया जा रहा है.
आरएस यादव, अधिशासी अभियंता, जल निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details