सुलतानपुर:लखनऊ-बलिया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता की जांच करने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी रविवार को जिले में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव गृह ने निर्माणधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं यूपीडा के अधिकारियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.
जिले के जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत निदुरा गांव से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को देखने के लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी रविवार की दोपहर हेलीकॉप्टर से पहुंचे. यहां जिलाधिकारी सी इंदुमती, पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा समेत आला अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों ने चल रही प्रगति से अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया. इस दौरान अधिकारियों की मौजूदगी में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने गुणवत्ता का परीक्षण भी किया. साथ ही सड़क की खुदाई कर गिट्टी का घनत्व और डामर का प्रतिशत जांचा गया.