उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आप विधायक की सुनवाई टली, सर्मथकों ने किया हंगामा - आप विधायक सोमनाथ भारती

सीएम के खिलाफ बयान देने के बाद चर्चा में आए आप के विधायक सोमनाथ भारती की जमानत याचिका पर बुधवार को होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया है. पूरे मामले में बुधवार को न्यायालय में गहमागहमी रही.

आप विधायक की सुनवाई टली
आप विधायक की सुनवाई टली

By

Published : Jan 13, 2021, 6:13 PM IST

सुल्तानपुर:आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की जमानत याचिका पर बुधवार को होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ बयान देने के बाद सोमनाथ भारती चर्चा में आए थे. पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उनके खिलाफ अमेठी जिले के जगदीशपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. विधायक के खिलाफ दूसरा मुकदमा रायबरेली में पंजीकृत किया गया था.

विधायक की सुनवाई टली
अभियोजन की मांग पर कल होगी सुनवाईविधायक के अधिवक्ता मदन सिंह का कहना है कि विधायक के मामले में जमानत पर सुनवाई बुधवार को होनी थी. अभियोजन की तरफ से न्यायालय से मांग की गई कि पूरा प्रपत्र नहीं आ पाया है. इसलिए कल सुनवाई कर ली जाए. अभियोजन की मांग को स्वीकार करते हुए न्यायालय ने 14 जनवरी की तिथि नियत की है. रायबरेली पुलिस ने जिला कारागार सुल्तानपुर में विधायक के खिलाफ जारी वारंट को तामील करा दिया है.सर्मथकों ने किया हंगामासुल्तानपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में पेशी के दौरान विधायक सोमनाथ भारती ने हंगामा किया था. इससे न्यायिक कार्य काफी देर तक प्रभावित रहा. उनके समर्थक भी न्यायालय के बाहर हंगामा कर रहे थे. इसकी वजह से न्यायालय को सुनवाई करने में असुविधा हो रही थी. पूरे मामले में बुधवार को न्यायालय में गहमागहमी रही. बार एसोसिएशन सुल्तानपुर की हड़ताल के चलते भी सुनवाई कार्य प्रभावित हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details