उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोड शो में बच्चों से प्रचार करा रही थी आम आदमी पार्टी, प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - सुलतानपुर न्यूज

सुलतानपुर में आम आदमी पार्टी की ओर से निकाले गए रोड शो में बच्चे शामिल हुए थे. इसका वीडियो भी सामने आया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है.

सुलतानपुर में बच्चों से प्रचार कराने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
सुलतानपुर में बच्चों से प्रचार कराने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

By

Published : May 8, 2023, 3:35 PM IST

सुलतानपुर में बच्चों से प्रचार कराने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

सुलतानपुर :आम आदमी पार्टी ने प्रचार-प्रसार अभियान में बच्चों को शामिल किया था. इसका वीडियो सामने आया था. राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह के रोड शो में कुछ बच्चे शामिल हुए थे. डीएम के आदेश पर नगर कोतवाली में प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

शनिवार की शाम नगर पालिका क्षेत्र में आप प्रत्याशी डॉ. संदीप शुक्ला का रोड शो हुआ था. इसमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल हुए थे. काफिले में कुछ बच्चे भी हाथों में आप का झंडा व टोपी लगाए दिखाई दिए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. डीएम जसजीत कौर ने इसका संज्ञान लिया.
बता दें कि हाल ही में नाबालिग बच्चों से चुनाव प्रचार कराने पर जिला प्रशासन ने रोक लगाई थी. डीएम ने बाकायदा सूचना विभाग के जरिए पत्र जारी किया था.

बावजूद इसके आम आदमी पार्टी की तरफ से आदर्श आचार संहिता का मखौल उड़ाते हुए डीएम के आदेश का उल्लंघन किया गया. मामले में घंटाघर चौकी प्रभारी मुकेश कुमार की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

आप प्रत्याशी डॉक्टर संदीप शुक्ला ने बताया कि आम आदमी पार्टी नगर पालिका के चुनाव को बहुत मजबूती के साथ लड़ रही है. वीडियो में पार्टी का कोई नेता पदाधिकारी नहीं है. भाजपा ने चुनाव का रुख बदलने के लिए यह साजिश रची. वहीं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि बच्चों से प्रचार कराने का वीडियो वायरल हुआ था. डीएम के आदेश पर मामले की जांच कराई गई थी. इसके बाद नगर कोतवाली में चौकी प्रभारी घंटाघर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :सुल्तानपुर में बच्चों से प्रचार करा रही आम आदमी पार्टी, डीएम ने एसडीएम व सीओ सिटी को सौंपी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details