सुलतानपुर:जमीन की पंचायत के दौरान एक पक्ष ने भाजपा नेता और बीडीसी सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद पक्षकार फर्जी केस बनाने के लिए खुद को जख्मी कर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच जमकर भिड़ंत हुई. मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीएसी को बुलाया है.
- जिले के गोसाईगंज थाना अंतर्गत सुरौली पांडे का पुरवा का मामला है.
- यहां दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था.
- जमीन के विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे बीडीसी आशुतोष मिश्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
- वहीं दूसरे घायल युवक सौरभ मिश्रा को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
- इलाज के दौरान अस्पताल में भी दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हुई.