सुलतानपुर: जिले के बल्दीराम थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस विवाद में करीब छह लोग घायल हो गए. इतना ही नहीं इस दौरान तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
पूरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के परसौली कला गांव का है. यहां पर कुंवर चौहान और प्रदीप सिंह के बीच जमीन का विवाद चल रहा था, जिसको लेकर मंगलवार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर आकर हमला बोल दिया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर भी चले.