सोनभद्र: लॉकडाउन के दौरान सरकारी अस्पतालों में जनरल ओपीडी बंद कर दी गई है, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं चालू हैं. गुरुवार को जिला चिकित्सालय में महिलाओं ने डॉक्टरों पर फूल बरसाकर उनको सम्मानित किया.
सोनभद्र: महिलाओं ने डॉक्टरों को किया सम्मानित, बरसाए फूल - महिलओं ने चिकित्सकों को किया सम्मानित
सोनभद्र में जिला अस्पताल पहुंची महिलाओं ने चिकित्सकों पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया. महिलाओं का कहना है कि विपरीत परिस्थितियों में चिकित्सक हमारे साथ हैं, जो अत्यंत सराहनीय है.
पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित
कोरोना से जंग में प्रशासन, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी जैसे तमाम लोग अपनी सहभागिता दे रहे हैं. गुरुवार को जिला अस्पताल में महिलाओं ने कोरोना वॉरियर्स डॉक्टरों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत और सम्मान किया.
डॉक्टर को सम्मानित करने वाली महिलाओं का कहना है कि विपरीत परिस्थितियों में रहने के बावजूद भी डॉक्टर्स सभी लोगों का उपचार करते हैं, जो सराहनीय है. चिकित्सकों का उत्साहवर्धन करने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है.