सोनभद्र: बभनी कस्बे में अंधविश्वास के चलते एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने अपनी ताई (बड़ी मां) की भूत-प्रेत के चक्कर में धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
सोनभद्र: अंधविश्वास के चक्कर में युवक ने महिला को उतारा मौत के घाट - सोनभद्र क्राइम समाचार
सोनभद्र के बभनी थाना इलाके के बभनी कस्बे में एक युवक ने अंधविश्वास के चलते एक महिला को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने हत्या इसलिए की क्योंकि उसे शक था कि उसकी ताई बसंती देवी ने उसके परिवारवालों के ऊपर जादू-टोना और भूत-प्रेत किया है. इस वजह से उसके घर वाले लगातार परेशान रहते हैं. आरोपी ने बताया कि ताई ने मेरी मां पर कुछ जादू-टोना कर दिया, जिसकी वजह से मेरी मां की तबीयत लगातार खराब रहती है. इस वजह से उसकी हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस केस में आरोपी रामवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही जांच पूर्ण कर इसमें अन्य विधिक कार्रवाई पूर्ण करके चार्जशीट लगाई जाएगी.