सोनभद्र: जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र के डोडहर गांव में बुधवार को डायमण्ड क्लब में शिफ्ट हुए निजी सिक्युरिटी गॉर्ड का मेडिकल परीक्षण करने आए चिकित्सकीय टीम सहित गार्डों पर ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया. इसमें तीन सिक्युरिटी गार्ड्स समेत कई लोग घायल हो गए. वहीं पत्थरबाजी में खिड़की और वाहन के शीशे चकनाचूर हो गए. इस दौरान ग्रामीणों के बीच यह अफवाह फैल गई थी कि कोरोना पॉजिटिव लोगों को यहां क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने स्थिति पर नियंत्रण किया. इस हमले में घायल तीन सुरक्षाकर्मियों का अस्पताल में इलाज कराया गया.
सिक्युरिटी गार्डों की टीम पर हमला. बीजपुर थाना क्षेत्र के धारिकार बस्ती में एनटीपीसी रिहन्द का डायमंड क्लब बना हुआ है. इसमें बुधवार से नई एजेंसी के सिक्युरिटी गार्डों को कॉलोनी परिसर में हुए नए टेंडर के तहत डियूटी करना था. बाहर से आए गार्डों को ड्यूटी करने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण करने के लिए एक चिकित्सकीय टीम आई थी. इसी दौरान किसी ने ग्रामीणों में अफवाह फैला दिया कि कोरोना के मरीजों को यहां शिफ्ट किया जा रहा है.
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने समूह में पत्थरबाजी कर भवन के शीशे सहित वाहन के शीशे तोड़ दिए. इस दुर्घटना में तीन सिक्युरिटी गार्ड घायल हुए हैं, जिन्हें एनटीपीसी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इसमें ज्वाला प्रसाद शाह, शीतल शरण और राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी का इलाज किया जा रहा है. बाकी मामूली चोट वाले घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. वहीं इस घटना के बाद हड़कम्प मच गया और एनटीपीसी प्रबन्धन के उच्चाधिकारी और सीआईएसएफ सहित स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए.
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बीजपुर के डोडहर गांव के ग्रामीणों के बीच यह अफवाह फैल गई थी कि कुछ गार्डों को कोरोना की बीमारी है. उन्हें डायमंड क्लब में क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सुरक्षा गार्ड और चिकित्सकों पर पथराव कर दिया, जबकि उनका वहां चिकित्सकीय परीक्षण किया जा रहा था. एनटीपीसी प्रबंधन की तहरीर पर ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी गई है.