उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में लाखों की चोरी, एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में राबर्टसगंज कोतवाली इलाके के लोढ़ी में स्थित स्वास्थ्य विभाग के अचल प्रशिक्षण केंद्र में बीती रात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया और जांच में जुट गई है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में लाखों की चोरी.

By

Published : Oct 19, 2019, 12:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में राबर्टसगंज कोतवाली इलाके के लोढ़ी में स्थित स्वास्थ्य विभाग के अचल प्रशिक्षण केंद्र में बीती रात चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने लगभग डेढ़ से दो लाख के सामान की चोरी की. इस घटना की सूचना डायल 100 को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया.

मामले की जानकारी देते उप निरीक्षक रामअवध.

क्या है पूरा मामला
सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग के अचल प्रशिक्षण केंद्र में बीती रात चोरों ने तीन कमरों और अलमारी का ताला तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. रात में अचल प्रशिक्षण कॉलोनी के लोगों ने आवाज सुनने पर चोरों का पीछा करके एक चोर को पकड़ लिया और डायल 100 को सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. शनिवार सुबह पहुंची पुलिस ने चोरी वाले कमरे का मुआयना किया और कुछ मिले सामानों को अपने साथ ले गई.

अचल प्रशिक्षण केंद्र के लोगों ने बताया कि दो लैपटॉप, एक टीवी, एक कैमरा, टीवी रिकॉर्डर, एक जनरेटर आर्मेचर, प्रिंटर गायब है. इसके साथ ही तीन कमरों और अलमारी का ताला तोड़ा गया है. इस चोरी में लगभग डेढ़ से दो लाख का सामान चोरी हुआ है.

सुबह पहुंची पुलिस जांच में जुटी है और बताया गया कि ताला तोड़कर चोरी हुई है. स्वास्थ विभाग के प्रार्थना पत्र के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-रामअवध, उप निरीक्षक, राबर्ट्सगंज कोतवाली

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details