उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओबरा पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव स्थगित, छात्रों ने किया प्रदर्शन

सोनभद्र के ओबरा पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव स्थगित होने से छात्रों में आक्रोश है. नाराज छात्रों ने कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की.

etv bharat
ओबरा पीजी कॉलेज

By

Published : Jan 10, 2023, 7:07 AM IST

सोनभद्रः ओबरा पीजी कॉलेज (Obra PG College) के छात्रों ने छात्र संघ चुनाव (student union elections) स्थगित होने के विरोध में सोमवार को जमकर धरना प्रदर्शन किया. डिग्री कॉलेज के छात्रों को छात्र संघ चुनाव स्थगित (student union election postponed) होने की सूचना मिलते ही छात्र नेताओं समेत दर्जनों छात्र आक्रोशित हो उठे और रात्रि में ही कॉलेज पहुंचकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी.

छात्रों का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन ने छा त्रसंघ चुनाव स्थगित (student union election postponed) करने की साजिश रची है और एबीवीपी कार्यकर्ताओं की तैयारी न होने के चलते छात्र संघ चुनाव ही स्थगित कर दिया जा रहा है. वहीं, प्राचार्य ने बताया कि फोर्स उपलब्ध न होने के चलते जिला प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव स्थगित कर दिया है.

बता दें कि बीती 5 जनवरी को प्रशासन, प्राचार्य और डिग्री कॉलेज के छात्र नेता और छात्र-छात्राओं के बीच हुई वार्ता के आधार पर आगामी 17 जनवरी को छात्र संघ चुनाव की सहमति बनी थी. 17 जनवरी को ही मतदान का परिणाम भी घोषित होना था. छात्र संघ चुनाव 17 जनवरी को ही ओबरा डिग्री कॉलेज (Obra PG College) और दुद्धी क्षेत्र के भाऊराव देवरस डिग्री कॉलेज (Bhaurao Deoras Degree College) दोनों में ही छा त्रसंघ चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गई थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने ओबरा डिग्री कॉलेज के चुनाव को स्थगित कर दिया.

इसकी वजह से नामांकन का कार्यक्रम भी संपन्न नहीं हुआ. वहीं, दूसरी तरफ दुद्धी क्षेत्र के भाउराव देवरस डिग्री कॉलेज में नामांकन संपन्न हो गया और आगामी 17 जनवरी को मतदान भी होना है. केवल ओबरा डिग्री कॉलेज का चुनाव स्थगित होने से छात्र नेता और छात्र आक्रोशित हो उठे.

बता दें कि छात्रों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर कालेज के प्राचार्य डॉ प्रमोद सिंह और पुलिस मौके पर पहुंच गई. कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमोद सिंह ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया और कहा कि प्रशासन ने आगामी 17 जनवरी को फोर्स देने से मना कर दिया है. इस विषय का चुनाव को स्थगित करना पड़ा है. वहीं, दूसरी तरफ छात्र नेता कालेज प्राचार्य पर एबीवीपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते रहे उनका कहना था कि एबीवीपी को तैयारी का और अधिक मौका देने के लिए प्रशासन ने चुनाव की तिथि स्थगित कर दी है. कॉलेज की प्राचार्य द्वारा और पुलिस के आश्वासन के बाद छात्रों ने तात्कालिक तौर पर धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया, लेकिन उन्होंने छात्र संघ चुनाव न कराए जाने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है.

पढ़ेंः यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से, शिक्षा राज्य मंत्री ने छात्र व छात्राओं को शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details