उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: समाधान दिवस पर कांवड़ यात्रा को लेकर बनी रणनीति, प्रशासन तैयार - कांवड़ यात्रा व्यवस्था 2019

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. आयोजन में दो विषयों पर विशेष चर्चा हुई जिसमें राबर्टसगंज शहर का सुंदरीकरण और दूसरा सावन मास के कांवड़ मेले की व्यवस्था को लेकर बात की गई.

कावड़ यात्रा को लेकर कि गई विशेष चर्चा

By

Published : Jul 7, 2019, 3:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिले के राबर्टसगंज कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ,पुलिस अधीक्षक समानता पाटिल, भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा समेत भाजपा के समस्त कार्यकर्ता और आम जनमानस उपस्थित थे. समाधान दिवस में कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए विशेष जोर देने का निर्णय लिया गया. साथ ही शहर के सुंदरीकरण के लिए भी चर्चा की गई.

कावड़ यात्रा को लेकर कि गई विशेष चर्चा
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन अनुसार थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया.
  • थाना समाधान में दो बिन्दुओं पर विशेष चर्चा की गई थी.
  • फ्लाई ओवर के नीचे फैली गंदगी और नगर में नालियों के ऊपर हुए अतिक्रमण पर चर्चा की गई.
  • जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल के लोगों से परामर्श लेकर एक्शन प्लान बनाने पर चर्चा की गई.
  • कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों का किसी भी प्रकार से नुकसान न हो, इसके लिए विशेष रणनीति पर चर्चा की गई.
  • कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहेगी.

सावन के चौथे सोमवार को मुख्यरूप से श्रद्धालुओ की अधिक भीड़ रहती है, जिसको लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी विभागों को बुलाकर निर्देश दिया गया है .सबसे कहा गया है कि साफ -सफाई और प्रकाश की व्यवस्था और खानपान का विशेष ध्यान दें. वही सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा.
सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक

मुख्यमंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जो दिशा निर्देश दिए गए थे उसे सभी अधिकारियों को बताया गया है. आयोजन में राबर्ट्सगंज नगर के सुंदरी करण को लेकर ,जिसमें नगर में बने फ्लाई ओवर के नीचे फैली गन्दगी और अतिक्रमण को लेकर चर्चा हुई थी ,साथ ही नगर में नालियों के ऊपर किये गए अतिक्रमण के संबंध में व्यापार मंडल व नेताओ से चर्चा हुई हैं. जिसके आधार पर रोड मैप तैयार करके एक्शन प्लान बनाया जाएगा.
अंकित कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी



Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details