सोनभद्र. ऋषिकेश में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक आशीष केसरी की मौत हो गई है. बुधवार की देर रात जब आशीष का शव राबर्ट्सगंज पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. शव पहुंचने की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग उसके घर पर पहुंच गए. आशीष केसरी अपने दो दोस्तों के साथ केदारनाथ दर्शन करने गए थे.
ये भी पढ़ें- दसवीं के छात्र ने मां के सामने खुद को मार ली गोली, ये थी वजह
जानकारी के अनुसार, आशीष और उसके दोस्त केदारनाथ दर्शन करने के बाद ऋषिकेश जा रहे थे. ऋषिकेश में घूमने के लिए उन्होंने किराए पर बाइक लिया था. इस दौरान श्रीनगर एनएच पर बागवान स्थान के पास एक प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां बुधवार को इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में घायल आशीष के दोस्त की हालत अब भी गंभीर है. आशीष केसरी पुत्र राजू केसरी (24) केसरी बेकर्स नाम से दुकान चलाते थे. आशीष घर के इकलौता बेटा था.
उत्तराखंड के सौरभ बहुगुणा ने पहुंचाया था अस्पताल.मंगलवार कोदुर्घटना के कुछ देर बाद ही रुद्रप्रयाग दौरे से वापस देहरादून आते हुए उत्तराखंड मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जब सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक आशीष और उसके दोस्त को घायल देखा तो उन्होंने अपनी अपनी गाड़ी से इनको अस्पताल पहुंचाया था. जहां इलाज के दौरान आशीष केसरी जिंदगी की मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप