उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी से दुष्कर्म में कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल कैद की कारावास - म्योरपुर थाना क्षेत्र

सोनभद्र के सत्र न्यायाधीश ने किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने जुर्माना भी लगाया है.

14 वर्षीय किशोरी से
14 वर्षीय किशोरी से

By

Published : Apr 21, 2023, 10:01 PM IST

सोनभद्र: जिला अपर सत्र न्यायाधीश निहारिका चौहान की अदालत ने शुक्रवार को एक किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई है. वहीं, दोषी पर 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि जुर्माना न भरने पर दोषी को 6 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

जनपद के म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 10 अगस्त 2020 को पुलिस में तहरीर दी थी कि उसकी बेटी (14 वर्षीय) घर से लापता हो गई है. कई जगह ढ़ूढ़ने के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा है. लेकिन, उसके बाद उसकी बेटी बेहोशी की हालात में पाई गई. घर पहुंचकर किशोरी ने अपने साथ हुई आपबीती को परिजनों से बताई. किशोरी ने परिजनों को बताया कि सुनील ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता के पिता ने 11 अगस्त 2020 को थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में विवेचना कर पर्याप्त सुबूत मिलने के बाद सुनील नाम के युवक पर फाइनल रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की.

शुक्रवार को विवेचना के बाद पर्याप्त सबूत मिलने पर जिला अपर सत्र न्यायाधीश निहारिका चौहान ने आरोपी सुनील को दुष्कर्म का दोषी माना. इसके साथ ही कोर्ट ने दोषी को 20 साल की कारावास और 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. कोर्ट ने कहा कि आरोपी द्वारा जुर्माना न देने पर उसे 6 माह अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी.

यह भी पढ़ें-रेप पीड़िता महिला सिपाही पर चाकू से हमला, बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें-Suicide in Mathura: मथुरा में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, पत्नी के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details