सोनभद्र: जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल को कोविड का लेवल टू अस्पताल घोषित कर दिया था. जिला अस्पताल में भर्ती आम मरीजों को छुट्टी दे दी गई थी और निर्णय लिया गया था कि इमरजेंसी की सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी. इससे स्थानीय मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता. लेकिन अब जिला प्रशासन ने इस फैसले को वापस ले लिया है.
जिला अस्पताल के सीएमएस प्रेम बहादुर गौतम ने बताया कि मरीजों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन से बात करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि जिला अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग में कोविड लेवल-2 अस्पताल नहीं बनाया जाएगा. ऐसा जनता की परेशानी को देखते हुए किया जा रहा है. एल-2 अस्पताल के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में 15 बेड का और बर्न यूनिट के 30 बेड को मिलाकर कुल 45 बेड का कोविड एल-2 अस्पताल बनाया जा रहा है.