उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जिला अस्पताल नहीं बनेगा लेवल-2 का कोविड हॉस्पिटल - corona cases in uttar pradesh

सोनभद्र के जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब थोड़ी राहत महसूस होगी. अस्पताल प्रशासन ने जिलाधिकारी से बात करने के बाद निर्णय लिया कि जिला अस्पताल को अब लेवल-2 का कोविड अस्पताल नहीं बनाया जाएगा.

sonbhadra district hospital
सोनभद्र के नगरीय क्षेत्र में अगले रविवार तक लॉकडाउन रहेगा

By

Published : Jul 21, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल को कोविड का लेवल टू अस्पताल घोषित कर दिया था. जिला अस्पताल में भर्ती आम मरीजों को छुट्टी दे दी गई थी और निर्णय लिया गया था कि इमरजेंसी की सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी. इससे स्थानीय मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता. लेकिन अब जिला प्रशासन ने इस फैसले को वापस ले लिया है.

जिला अस्पताल के सीएमएस प्रेम बहादुर गौतम ने बताया कि मरीजों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन से बात करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि जिला अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग में कोविड लेवल-2 अस्पताल नहीं बनाया जाएगा. ऐसा जनता की परेशानी को देखते हुए किया जा रहा है. एल-2 अस्पताल के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में 15 बेड का और बर्न यूनिट के 30 बेड को मिलाकर कुल 45 बेड का कोविड एल-2 अस्पताल बनाया जा रहा है.

सीएमएस प्रेम बहादुर गौतम ने बताया कि इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह ही संचालित रहेंगी. जिला अस्पताल में अब इमरजेंसी, लेबर रुम, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा मरीजों को पहले की तरह मिलती रहेगी.

कोरोना अपडेट

मंगलवार दोपहर तक जिले में 20 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 334 हो गई है, जिसमें से 78 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. सोनभद्र के नगरीय क्षेत्र में अगले रविवार तक लॉकडाउन की घोषणा भी डीएम ने पहले ही कर दी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details