उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sonbhadra Anpara Thermal Project: अनपरा बिजली घर के ट्रांसफार्मर में लगी आग, करोड़ों का ट्रांसफार्मर जला - सोनभद्र में लगी आग

अनपरा तापीय परियोजना के प्लांट में स्थित जनरेटर ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से करोड़ों रुपये का ट्रांसफार्मर जल गया. हालांकि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

Sonbhadra
Sonbhadra

By

Published : Apr 18, 2023, 6:24 PM IST


सोनभद्र: जनपद के अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा तापीय परियोजना में मंगलवार को पॉवर प्लांट के जनरेटर ट्रांसफार्मर (जीटी) में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते करोडो़ं रुपये का जनरेटर ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया. हालांकि इस दुर्घटना से बिजली उत्पादन की प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. इसके साथ ही किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

आग की यह दुर्घटना अनपरा तापीय परियोजना के यूनिट नंबर एक के 210 मेगावाट प्लांट में हुई. यहां सुबह 11 बजे के लगभग प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों ने जनरेटर में आग लगने की सूचना आला अधिकारियों को दी. सूचना पर अनपरा तापीय परियोजना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने तत्काल आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान मौके पर पॉवर प्लांट के कर्मचारियों की भीड़ मौके पर जुटी रही. पावर प्लांट के अधिकारिओं ने बताया कि इस दुर्घटना से बिजली उत्पादन में कोई समस्या नहीं हुई. इसके साथ ना ही कोई जनहानि हुई.

अनपरा थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने बताया कि अनपरा तापीय परियोजना में आग लगने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस दौरान मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. इस आग की दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


हर साल पॉवर प्लांट में लगती है आगः-अनपरा तापीय बिजली उत्पादन परियोजना में लगभग हर साल गर्मी के सीजन में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की सूचना मिलती है. इसके साथ ही हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान होता है. आग की दुर्घटना के बाद कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details