सोनभद्र: जनपद के अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा तापीय परियोजना में मंगलवार को पॉवर प्लांट के जनरेटर ट्रांसफार्मर (जीटी) में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते करोडो़ं रुपये का जनरेटर ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया. हालांकि इस दुर्घटना से बिजली उत्पादन की प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. इसके साथ ही किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
आग की यह दुर्घटना अनपरा तापीय परियोजना के यूनिट नंबर एक के 210 मेगावाट प्लांट में हुई. यहां सुबह 11 बजे के लगभग प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों ने जनरेटर में आग लगने की सूचना आला अधिकारियों को दी. सूचना पर अनपरा तापीय परियोजना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने तत्काल आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान मौके पर पॉवर प्लांट के कर्मचारियों की भीड़ मौके पर जुटी रही. पावर प्लांट के अधिकारिओं ने बताया कि इस दुर्घटना से बिजली उत्पादन में कोई समस्या नहीं हुई. इसके साथ ना ही कोई जनहानि हुई.