उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र पहुंची श्री सर्वेश्वरी समूह की अंतर प्रांतीय जनजागरण मोटरसाइकिल यात्रा - श्री सर्वेश्वरी समूह

13 अक्टूबर को वाराणसी से प्रारंभ हुई श्री सर्वेश्वरी समूह अंतर प्रांतीय जनजागरण मोटरसाइकिल यात्रा मंगलवार को सोनभद्र पहुंची. इस यात्रा का उद्देश्य गांव-गांव जाकर जन समुदाय को सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करना है.

श्री सर्वेश्वरी समूह की जनजागरण मोटरसाइकिल यात्रा.

By

Published : Oct 30, 2019, 7:00 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:श्री सर्वेश्वरी समूह अंतर प्रांतीय जनजागरण मोटरसाइकिल यात्रा मंगलवार को सोनभद्र पहुंची. यह यात्रा संस्था के अध्यक्ष पूज्य पाद और गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में 13 अक्टूबर से वाराणसी से प्रारंभ हुई थी. यह यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. यह यात्रा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की यात्रा करके वापस वाराणसी पहुंचने वाली है.

श्री सर्वेश्वरी समूह की जनजागरण मोटरसाइकिल यात्रा.


13 अक्टूबर को वाराणसी से प्रारंभ हुई थी यात्रा

  • श्री सर्वेश्वरी समूह की अंतर प्रांतीय जनजागरण मोटरसाइकिल यात्रा मंगलवार को सोनभद्र पहुंची.
  • यह यात्रा 13 अक्टूबर को समूह के प्रधान कार्यालय पड़ाव वाराणसी से प्रारंभ हुई थी.
  • यात्रा के नेतृत्व समूह की प्रबंध समिति के सदस्य तेज बहादुर सिंह कर रहे हैं.
  • यात्रा का उद्देश्य गांव-गांव जाकर जन समुदाय को सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करना है.

इसे भी पढ़ें- श्री गिरिराज महाराज को लगा अन्नकूट का छप्पन भोग

राष्ट्रहित को सर्वोपरि समझते हुए सामाजिक रूढ़िवादिता, नशाखोरी, भ्रष्टाचार तथा पर्यावरणीय प्रदूषण से मुक्त समाज के निर्माण के लिए यह मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई है.
-तेज बहादुर सिंह, सदस्य, सर्वेश्वरी समूह

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details