सोनभद्र:श्री सर्वेश्वरी समूह अंतर प्रांतीय जनजागरण मोटरसाइकिल यात्रा मंगलवार को सोनभद्र पहुंची. यह यात्रा संस्था के अध्यक्ष पूज्य पाद और गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में 13 अक्टूबर से वाराणसी से प्रारंभ हुई थी. यह यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. यह यात्रा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की यात्रा करके वापस वाराणसी पहुंचने वाली है.
13 अक्टूबर को वाराणसी से प्रारंभ हुई थी यात्रा
- श्री सर्वेश्वरी समूह की अंतर प्रांतीय जनजागरण मोटरसाइकिल यात्रा मंगलवार को सोनभद्र पहुंची.
- यह यात्रा 13 अक्टूबर को समूह के प्रधान कार्यालय पड़ाव वाराणसी से प्रारंभ हुई थी.
- यात्रा के नेतृत्व समूह की प्रबंध समिति के सदस्य तेज बहादुर सिंह कर रहे हैं.
- यात्रा का उद्देश्य गांव-गांव जाकर जन समुदाय को सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करना है.