सोनभद्र:जिले के करमा थाना इलाके के बारी महेवा गांव में बुधवार को सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले थे, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के 7 लोगों को पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में साक्ष्यों को इकट्ठा किया जा रहा है, घटना में जो भी लोग शामिल होंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
बुधवार को करमा थाना क्षेत्र बारी महेवा गांव में सड़क पर ब्रेकर बनाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया था. साथ ही इस मामले में कहासुनी और हाथापाई भी हुई, जिसके बाद डायल 100 की पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से एनसीआर भी दर्ज किया था. वहीं जब दोनों लोग वापस लौट कर घर आए, तो शाम को फिर जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी थाना अध्यक्ष और हल्का के उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया. था. वहीं अग्रिम कार्रवाई करते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.