सोनभद्र: पीएम मोदी आज मिर्जापुर और सोनभद्र में हर घर नल योजना की शुरुआत किया. इस कार्यक्रम को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे हैं. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी सोनभद्र में मौजूद हैं. सीएम योगी ने बटन दबाकर पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया. उन्होंने 5,555 करोड़ की 23 परियोजनाओं की मिर्जापुर और सोंनभद्र में शुरुआत की है. इन परियोजनाओं से 39 लाख ग्रामीण लाभान्वित होंगे. सोनभद्र में 3212 करोड़ और मिर्जापुर में 2343 करोड़ रुपये पेयजल मिशन पर खर्च किए जाएंगे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी कार्यकम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए हैं. पीएम मोदी ने सोनभद्र के गुरमुरा क्षेत्र की फूलपत्ती देवी से भी वर्चुअल बातचीत की.
14 पेयजल परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने विंध्य क्षेत्र की पेयजल परियोजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री जिले में प्रस्तावित 3200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 14 पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया. साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं से बात भी कर सकते हैं. विंध्य क्षेत्र के लिए 5555 करोड़ रुपये की जल योजना का शुभारंभ किया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवत, यूपी के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह और जिला प्रभारी मंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे. विंध्य क्षेत्र में 5555 करोड़ रुपये की 23 पेयजल परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया. सोनभद्र जिले में 3212.18 करोड़ रुपये की 14 पेयजल परियोजनाओं और मिर्जापुर जिले में 2342.82 करोड़ रुपये की नौ पेयजल परियोजनाओं का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री शुभारंभ किया. सीएम योगी दोपहर 13 .25 बजे टांडा फाल गौ आश्रय स्थल मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे.