उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाई में पलटा अनियंत्रित ट्रक, ड्राइवर की मौत - खाई में गिरा ट्रक

यूपी के सोनभद्र जिले में अनियंत्रित होकर एक ट्रक खाई में पलट गया, जिससे ट्रक ड्राइवर की दबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खाई में ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत
खाई में ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत

By

Published : May 10, 2021, 12:29 PM IST

सोनभद्र:जिले के चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के पहले मोड़ पर सोमवार की सुबह राख से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया, जिसमें चालक की दबकर मौत हो गयी. आस-पास के लोगों ने हादसे की जानकारी चोंपन थाने की गुरमा चौकी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईड्रा और जेसीबी की मदद से ट्रक को खाई से बाहर निकलवाकर उसमे फंसे शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.

खाई में पलटा अनियंत्रित ट्रक
पहाड़ी रास्ते पर चढ़ाई के दौरान खाई में गिरा ट्रक

इस घटना के बाबत वाहन स्वामी और मृतक के परिजनों को फोन के माध्यम से सूचना दे दी गयी है. बताया गया कि सोमवार तड़के एक ट्रक राख लादकर रार्बटसगंज की ओर जा रहा था. मारकुंडी घाटी चढ़ने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे तकरीबन 10-फीट गहरी खाई में पलट गया, जिससे चालक संतोष कुमार सिंह (37) पुत्र दिलीप सिंह निवासी छावनी बस्ती, भिलाई, जिला दुर्ग, (छत्तीसगढ़) की केबिन मे दबकर मौत हो गयी.

यूपी के सोनभद्र जिले में अनियंत्रित होकर एक ट्रक खाई में पलट गया
घटना के बाद मौके पर पहुंची गुरमा चौकी पुलिस ने हाइड्रा और जेसीबी वाहन की मदद से ट्रक को खाई से बाहर निकलवाकर उसमें फंसे शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए ट्रक मालिक और परिजनों का इंतज़ार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details