सोनभद्र: जिले के घोरावल थाना इलाके के उम्भा गांव में तीन लड़कियों पर मिट्टी की दीवार गिर गई, जिसकी वजह से एक की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल लड़कियों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि कल शाम तीनों लड़कियां मिट्टी लेने के लिए जंगल में गईं थीं,जहां पर एक दीवार के किनारे गड्ढे में बैठकर मिट्टी खोदकर निकाल रही थी. उसी दौरान अचानक दीवार गिर गई, जिसकी वजह से तीनों दब गईं. घटना में एक लड़की की मौत हो गई. दो घायल हो गईं जिनको तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया.