सोनभद्र:जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल गांव में संपत्ति विवाद में एक वृद्धा की हत्या कर दी गई. बता दें कि वृद्ध महिला उम्र लगभग 80 वर्ष थी. पति की मृत्यु के बाद अपने रिश्तेदारों के घर में रह रही थी. महिला का शव कच्चे मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला और उसके गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे. घटना के बाद महिला के परिजनों की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि चंपा देवी (उम्र 80 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय राम दुलारे पांडे का शव कच्चे मकान में मिला है. उन्होंने बताया कि महिला के पति का स्वर्गवास लगभग 6 माह पूर्व ही हो चुका है. महिला अपने भतीजों के साथ रह रही थी. महिला के कोई संतान भी नहीं है. पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि संपत्ति विवाद में ही महिला की हत्या की गई है.
संपत्ति के विवाद में वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या, जांच कर रही पुलिस - वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या
Sonbhadra crime news: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में एक वृद्धा की हत्या कर दी गई. कुरहुल गांव में भतीजों के साथ रह रही महिला की उम्र लगभग 80 वर्ष थी. उसका शव कच्चे मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.