सोनभद्र: रेलवे विभाग की लापरवाही से जिले में रेलवे ट्रैक टूटा हुआ पड़ा है. उसी टूटे हुए ट्रैक से पांच एक्सप्रेस ट्रेनें और कई माल गाड़ियां गुजर गईं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है.
सलईबनवा और गुरमुरा स्टेशन के बीच पनारी गांव के चैना टोला में रेलवे पटरी का ज्वाइंट प्लेट खुला हुआ था. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने मालगाड़ी रोककर ड्राइवर को रेल पटरी ज्वाइंट खुला होने की जानकारी दी. तभी चालक ने मालगाड़ी की गति धीमी करते हुए सलैयबनवा स्टेशन पहुंचकर रोका. उसके बाद इस घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही रेलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर पटरी की मरम्मत की.