उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही, टूटी पटरियों से गुजरी कईं एक्सप्रेस ट्रेनें - Station Master of Salaibanwa

सोनभद्र के पनारी गांव के पास रेलवे ट्रैक का ज्वाइंट खुला हुआ था. गुरुवार को ग्रामीणों ने वहां से गुजर रही मालगाड़ी को रोकर ड्राइवर को उसकी सूचना दी. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

etv bharat
टूटी पटरियों से गुजरी कईं ट्रेनें

By

Published : Jul 29, 2022, 3:18 PM IST

सोनभद्र: रेलवे विभाग की लापरवाही से जिले में रेलवे ट्रैक टूटा हुआ पड़ा है. उसी टूटे हुए ट्रैक से पांच एक्सप्रेस ट्रेनें और कई माल गाड़ियां गुजर गईं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है.

सलईबनवा और गुरमुरा स्टेशन के बीच पनारी गांव के चैना टोला में रेलवे पटरी का ज्वाइंट प्लेट खुला हुआ था. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने मालगाड़ी रोककर ड्राइवर को रेल पटरी ज्वाइंट खुला होने की जानकारी दी. तभी चालक ने मालगाड़ी की गति धीमी करते हुए सलैयबनवा स्टेशन पहुंचकर रोका. उसके बाद इस घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही रेलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर पटरी की मरम्मत की.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में फ्लाई ओवर से नीचे गिरी रोडवेज बस, एक महिला की मौत, 25 घायल

सलैयबनवा के स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने जिस मालगाड़ी को रोका था और ज्वाइंट प्लेट खुले होने की जानकारी दी थी. उसी गाड़ी में राजेश कुमार भी सवार थे. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है. इस मामले की जांच जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details