सोनभद्र: जिले के चोपन ब्लाक क्षेत्र में विकास कार्य में घपलेबाजी का मामला सामने आया है. दरअसल, जुगैल स्थित जरही देवी माता मंदिर पर विधायक निधि से निर्मित हैंडपंप और पानी की टंकी का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं पाया गया है. जिससे विधायक लक्ष्मण आचार्य ने लोकार्पण करने से मना कर दिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
बता दें कि जिरही देवी मंदिर पर दूर-दूर से भक्त आते हैं. मंदिर पर पानी की समस्या को दूर करने के लिए विधायक निधि के 4 लाख 57 हजार रुपए की लागत से हैंडपंप और पानी की टंकी का निर्माण होना था. कार्य पूरा होने के बाद पानी की टंकी का लोकार्पण करने विधायक पहुंचे. यहां स्थानीय लोगों ने उनसे टंकी बनने के बाद दो बार फटने की शिकायत की. जिसके बाद विधायक ने लोकार्पण से मना करते हुए जांच के आदेश दे दिए.