साेनभद्र : जिले केराबर्ट्सगंज इलाके के गांव नगांव में गुरुवार की सुबह जमीन के विवाद में 2 पक्षाें में मारपीट हाे गई. एक पक्ष जमीन पर मकान का निर्माण करा रहा था. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडा, फरसा और गंडासा लेकर हमला बाेल दिया. हमलावराें ने गंडासे से महिला के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्साें पर ताबड़ताेड़ वार कर दिए. इससे महिला की मौत हाे गई. घटना में महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों ने 2 बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया, गांव में एहतियातन पुलिस फाेर्स तैनात कर दी गई है.
एसपी डाक्टर यशवंत सिंह ने बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नगांव गांव के रहने वाले विनोद मौर्य और रामनरेश बियार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. कुछ दिन पहले ही लेखपाल ने दोनों के बीच समझौता कराया था. 19 फीट चौड़ी जमीन रामनरेश को दी गई थी. इस पर रामनरेश ने मकान का निर्माण शुरू किया था. इस पर दूसरे पक्ष ने फिर से विवाद शुरू कर दिया. गुरुवार की सुबह 11 बजे के आसपास अचानक विनोद मौर्य और उसके साथियों ने रामनरेश व उसके परिवार पर लाठी-डंडे, फरसे और गंडासे से हमला बाेल दिया.