उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री, किया मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ

यूपी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी सोनभद्र पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनभद्र की तरह मेरा जनपद भी देश के 115 अति पिछड़े और आकांक्षी जनपद में है, इसीलिए सीएम ने मुझे यहां का प्रभारी बनाया.

By

Published : Feb 2, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

etv bharat
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी

सोनभद्र:जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ किया. उन्होंने वहां लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं को गिनाया. कहा कि सोनभद्र की तरह हमारा गृह जनपद सिद्धार्थनगर भी देश के 115 अति पिछड़े जनपदों में शामिल है, इसीलिए शायद मुख्यमंत्री ने प्रभारी बनाया है, जिससे मैं यहां की समस्याओं को समझ सकूं.

लोगों को संबोधित करते सतीश चंद्र द्विवेदी.


जन आरोग्य मेले के उद्घाटन के बाद प्रभारी मंत्री ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गंभीर बीमारी होने पर 5 लाख तक का इलाज कराने की सुविधा सरकार दे रही है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने की. इसके पहले लोग बीमारी की वजह से असमय काल के गाल में समा जाते थे.


उन्होंने कहा कि कई बार उनकी देखभाल में पत्नी के जेवर, घर की रखी हुई धरोहर, जमीन और मकान भी बिक जाते थे, क्योंकि संकट सामने होता है. तब कोई उपाय नहीं सोचता. ऐसे समय में यह योजना गरीबों के बेटे के रूप में खड़ी है और ढाई वर्षों में योगी सरकार ने 12 लाख से अधिक मकान बनाकर लोगों को दिए हैं, जिससे गरीबों के सिर पर छत मुहैया हुई है.

ये भी पढ़ें- सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका


इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे आपका जनपद आकांक्षी जनपद है, वैसे हमारा भी गृह जनपद है. कई बार हमारे मंत्री मित्र कहते हैं कि योगी जी ने इतना दूर आपको भेजा है. मैं कहता हूं कि जब नौकरी पर कोई जाता है तो इंटरव्यू में पूछा जाता है कि आपको कोई अनुभव है. इस विषय में शायद मुख्यमंत्री जी समझ रहे थे मैं आकांक्षी जनपद का रहने वाला हूं. आकांक्षी जनपद की समस्या समझता हूं, इसीलिए सोनभद्र भेजा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details