सोनभद्रः जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव में एक शख्स का पति और पत्नी ने गुप्तांग काट दिया. किसी तरह से वहां से भागकर शख्स ने अपनी जान बचाई. परिजनों ने उसे घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक बर्दिया निवासी सोमारू पुत्र बीरे कोल गांव के ही एक शख्स के साथ कालीन का काम करता है. उस शख्स को शंका थी कि उसकी पत्नी के साथ सोमारू का अवैध संबंध है. सोमारू ने बताया कि इसी बात को लेकर उसने बुधवार रात दावत के बहाने उसे अपने घर बुलाया. रात करीब आठ बजे वो उसके घर पहुंचा. जहां उसने घर के एक कमरे में उसे बंद कर दिया. इसके बाद उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर जबरदस्ती उसके कपड़े उतारने लगे. इसके साथ ही उसका गुप्तांग काटने की नीयत से धारदार ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अपनी जान बचाने के लिए वो कमरे की खिड़की से कूदकर वहां से भागा और किसी तरह अपने घर पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.