सोनभद्र: जिला मुख्यालय के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में आकाशीय बिजली गिर गई. मौके पर मौजूद लोग इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलने से परिजनों में हड़कंप मचा है.
सोनभद्र: आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत - आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत
यूपी के सोनभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में हड़कंप मचा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
जानें पूरा मामला
मामला जिला मुख्यालय के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके गोरडीहा गांव का है. गांव निवासी रामअवध पलंबर का काम करता था. शनिवार को काम करने गया था. शाम करीब 6 बजे उस पर आकाशीय बिजली गिर गई. साथ में काम कर रहे लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गोरडीहा गांव के रहने वाले राम अवध की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. मामले में जांच के आधार पर इस पर अग्रिम कार्रवाही की जा रही हैं.
- यमुनाधर चौहान, उप जिलाधिकारी सदर