सोनभद्र:राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के उरमौरा गांव में शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें युवक को गंभीर चोटें आई. घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया.
सोनभद्र में दो पक्षों में हुई मारपीट, एक युवक की मौत - conflict
सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के युवक को गंभीर चोट आई. घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों का कहना है कि लड़कों के दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें आशुतोष को सिर में गंभीर चोट आई. जिससे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उरमौर में युवकों के दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें 5लोग शामिल हैं. परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.
वही इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो पक्षो में मारपीट हुई थी. इस मामले पर अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है.