उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जिला अस्पताल में कुव्यवस्था के शिकार हैं मां और कुपोषित बच्चे

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है. यहां इलाज कराने आई महिला के साथ उसके दोनों बच्चे कुपोषण के शिकार थे. दोनों बच्चों को कुपोषित वार्ड में भर्ती करने के बजाय जमीन पर ही लिटा दिया गया. इस संबंध में डॉक्टर ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

कुपोषण के शिकार बच्चे जमीन पर लेटे रहे.

By

Published : Sep 8, 2019, 10:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: सूबे की सरकार भले ही सारी सुविधाएं मुहैया कराकर जिला अस्पतालों को मॉर्डन बनाना चाहती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला सोनभद्र जिला अस्पताल का है. यहां पर इलाज कराने आई एक महिला समेत उसके दोनों बच्चों की हालत दयनीय थी. एक तरफ जहां मां बीमार थी तो उसके दोनों बच्चे कुपोषित थे. बच्चों को कुपोषित वार्ड में भर्ती कराने के बजाय जमीन पर ही लिटा दिया गया. इस संबंध में जब डॉक्टर से बात की गई तो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

कुपोषण के शिकार बच्चे जमीन पर लेटे रहे.

क्या है पूरा मामला
मामला जनपद सोनभद्र के जिला अस्पताल का है. यहां डॉक्टरों और जिला अस्पताल कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा एक गरीब मां और उसके दोनों बच्चों को भुगतना पड़ा. जिला अस्पताल लोढ़ी में अपने भाई जितेंद्र कुमार के साथ इलाज कराने आई महिला सोनी समेत उसके दोनों बच्चों की हालत दयनीय थी. मां बीमार थी तो उसके दोनों बच्चे कुपोषित थे. बच्चों को कुपोषित वार्ड में भर्ती करने के बजाय जमीन पर ही लिटा दिया गया.

पढ़ें-सोनभद्र: सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

बीमार बहन और अपने दोनों भांजों को लेकर जिला अस्पताल आए जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे काफी बीमार हैं. ऊपर कुपोषित वार्ड में गया था, लेकिन वहां बेड खाली नहीं होने के कारण नर्स ने नीचे भेज दिया.

इस संबंध में जब डॉक्टर संदीप से बात की गई तो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. बताया कि जिला अस्पताल में मैं इमरजेंसी के लिए हूं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details