सोनभद्र: सूबे की सरकार भले ही सारी सुविधाएं मुहैया कराकर जिला अस्पतालों को मॉर्डन बनाना चाहती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला सोनभद्र जिला अस्पताल का है. यहां पर इलाज कराने आई एक महिला समेत उसके दोनों बच्चों की हालत दयनीय थी. एक तरफ जहां मां बीमार थी तो उसके दोनों बच्चे कुपोषित थे. बच्चों को कुपोषित वार्ड में भर्ती कराने के बजाय जमीन पर ही लिटा दिया गया. इस संबंध में जब डॉक्टर से बात की गई तो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
क्या है पूरा मामला
मामला जनपद सोनभद्र के जिला अस्पताल का है. यहां डॉक्टरों और जिला अस्पताल कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा एक गरीब मां और उसके दोनों बच्चों को भुगतना पड़ा. जिला अस्पताल लोढ़ी में अपने भाई जितेंद्र कुमार के साथ इलाज कराने आई महिला सोनी समेत उसके दोनों बच्चों की हालत दयनीय थी. मां बीमार थी तो उसके दोनों बच्चे कुपोषित थे. बच्चों को कुपोषित वार्ड में भर्ती करने के बजाय जमीन पर ही लिटा दिया गया.