सोनभद्र: रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकट आरक्षण व्यवस्था 1 जनवरी से ठप पड़ी हुई है. बुधवार से बीएसएनएल की केबल कट जाने की वजह से सर्वर डाउन चल रहा है, जिसकी वजह से यात्री आरक्षण नहीं करा पा रहे हैं. 3 दिनों से लगातार यात्रियों को स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं लेकिन सर्वर काम न करने की वजह से मायूस होकर लौटना भी पड़ रहा है. इसके साथ ही रेलवे का भी कामकाज प्रभावित हो रहा है. प्रतिदिन रेलवे को 50,000 से अधिक के राजस्व की क्षति हो रही है.
आरक्षण के लिए 3 दिनों से चक्कर लगा रहे अतुल कुमार पांडे का कहना है कि हम यहां रिजर्वेशन करवाने आए हैं. 3 दिन से आ रहे हैं यहां पर बताया जा रहा है कि सर्वर डाउन है और टिकट नहीं मिल पा रहा है. अब ऑनलाइन हमको ज्यादा पैसा देकर टिकट लेना पड़ेगा.