उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र रेलवे स्टेशन का ठप पड़ा सर्वर, परेशान हो रहे यात्री - उत्तर प्रदेश समाचार

सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था नए वर्ष की शुरुआत से ही ठप पड़ी है. बुधवार से बीएसएनएल का सर्वर डाउन चल रहा है जिसकी वजह से लोग आरक्षण नहीं करा पा रहे हैं. यात्रियों को आरक्षण कराने के लिए लगातार चक्कर लगाना पड़ रहा है.

etv bharat
सोनभद्र रेलवे स्टेशन

By

Published : Jan 3, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकट आरक्षण व्यवस्था 1 जनवरी से ठप पड़ी हुई है. बुधवार से बीएसएनएल की केबल कट जाने की वजह से सर्वर डाउन चल रहा है, जिसकी वजह से यात्री आरक्षण नहीं करा पा रहे हैं. 3 दिनों से लगातार यात्रियों को स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं लेकिन सर्वर काम न करने की वजह से मायूस होकर लौटना भी पड़ रहा है. इसके साथ ही रेलवे का भी कामकाज प्रभावित हो रहा है. प्रतिदिन रेलवे को 50,000 से अधिक के राजस्व की क्षति हो रही है.

3 दिनों से ठप पड़ा है सर्वर.

आरक्षण के लिए 3 दिनों से चक्कर लगा रहे अतुल कुमार पांडे का कहना है कि हम यहां रिजर्वेशन करवाने आए हैं. 3 दिन से आ रहे हैं यहां पर बताया जा रहा है कि सर्वर डाउन है और टिकट नहीं मिल पा रहा है. अब ऑनलाइन हमको ज्यादा पैसा देकर टिकट लेना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: सोनभद्र: डीएम ने की पराली न जलाने की अपील, कहा- पराली का कंपोस्ट बनाएं किसान

वहीं इस संबंध में आरक्षण पर्यवेक्षक का कहना है कि सर्वर का केबल कहीं से कट गया है. इसकी वजह से लिंकअप नहीं है. यात्रियों को 1 तारीख से दिक्कत हो रही है. बीएसएनएल के कर्मचारी बोले हैं कि आज ठीक हो जाएगा.


बार-बार बीएसएनल में हमारे कर्मचारी जा रहे हैं. 3 दिन हो गया है अभी केबल ठीक नहीं हुआ. यात्री परेशान हो रहे हैं. रेलवे का भी काम प्रभावित हो रहा है. 50 हजार प्रतिदिन आरक्षण का नुकसान हो रहा है. आश्वासन मिला है कि आज ठीक करा दिया जाएगा. हमने इसके संबंध में सारे उच्च अधिकारियों को बता दिया है.
राम मनी सारस्वत, स्टेशन अधीक्षक.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details