उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, DM ने कहा- होगी मजिस्ट्रियल जांच - मजिस्ट्रियल जांच

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत हो गई. युवक को चोरी के आरोप में कस्टडी में लिया गया था. वहीं मामला तूल पकड़ने पर डीएम ने मृतक के परिजनों को मजिस्ट्रियल जांच का आश्वासन दिया है.

जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाता मृतक का पिता.

By

Published : Aug 28, 2019, 9:14 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:सोमवार को पन्नूगंज पुलिस ने एक 25 वर्षीय युवक को चोरी के मामले में कस्टडी में लिया था. युवक की मंगलवार शाम 7:00 बजे के आसपास मौत हो गई थी. आनन-फानन में पुलिस मृतक को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत-
युवक को चोरी की घटना पर थाने लाया गया था. सुबह 11:00 बजे उस पर मुकदमा भी लिखा गया था. शाम 6:30 से 7:00 बजे युवक के परिजनों को सूचना मिली कि युवक ने अपने पायजामा की डोरी से खुदकुशी कर ली है. परिजनों को उसकी मौत पर संदेह हुआ तो उन्होंने कहा कि युवक ने खुदकुशी नहीं की है. इस घटना की जांच की जाए.

इसे भी पढ़ें:-सोनभद्र पीड़ितों से प्रियंका को नहीं मिलने देने पर NSUI का विरोध प्रदर्शन

थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग-
जिला अस्पताल पहुंचने पर मृतक के पिता ने जिलाधिकारी से सारी बातें बताई और गुहार लगाई कि पन्नूगंज के थानाध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई की जाए. मृतक के पिता ने कहा यह सीधा-सीधा मानवाधिकार का हनन है. दोषी थानाध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे एक मिसाल बने.

जिलाधिकारी पीड़ित के पिता को सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि इस घटना की मजिस्ट्रेटयल जांच होगी. हालांकि अभी तक किसी के ऊपर भी कार्रवाई नहीं हुई है.

पुलिस को 24 घंटे के अंदर न्यायालय में पेश करना चाहिए था, जो नहीं किया गया. इसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी, जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details