सोनभद्र:सूबे के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोनभद्र पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में 7 हजार डॉक्टर की कमी है, जिसको लेकर हम चिंतित हैं. वहीं रेडियोलॉजिस्ट की कमी के बारे में उन्होंने कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी से बात की जा रही है. रेडियोलॉजिस्ट के लिए 6 महीने का कोर्स शुरू किया जाएगा, जिससे रेडियोलॉजिस्ट की कमी दूर होगी.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में 7 हजार डॉक्टर्स की कमी है. प्रदेश भर में भले ही मेडिकल कॉलेज खुल रहे हो लेकिन इस समस्या का यह तत्काल हल नहीं है, उसके लिए बहुत समय लगेगा. जिले में बर्न यूनिट और ट्रामा सेंटर पिछली सरकार से बनकर तैयार है, लेकिन चालू नहीं हो पा रहा है. इसके विषय में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बर्न यूनिट में प्लास्टिक सर्जन की आवश्यकता है. प्लास्टिक सर्जन विशेषण की कैटेगरी में आते हैं, जो बहुत कम होते हैं.