सोनभद्र: आम नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम सोनभद्र पहुंची. इस टीम ने जिला अस्पताल सहित अन्य कई स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल में वार्ड पैथोलॉजी सहित कई विभागों का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही मरीजों और उनके साथ आए लोगों से भी अस्पताल के विषय में जानकारियां ली.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम मिशन के अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर इसका निरीक्षण किया और वार्ड में जाकर रोगियों से भी बातचीत की. अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी जुटाई. वहीं इस संबंध में लापरवाही दिखाई देने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नाराजगी भी जताई और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक भी की.