सोनभद्र :बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान मंत्री सबसे पहले घोरावल तहसील के उम्भा गांव पहुंचे, जहां पर उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद जिला मुख्यालय पहुंचकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और शुक्रवार को मुख्यमंत्री के साथ उम्भा में मौजूद रहेंगे.
सोनभद्र पहुंचे शिक्षा मंत्री, सीएम वाले कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बीते जुलाई में हुए नरसंहार वाले उम्भा गांव में शुक्रवार को सीएम योगी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को सोनभद्र पहुंच चुके हैं.
शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी.
शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे
- जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी मंत्री पद लेने के बाद गुरुवार को जनपद सोनभद्र पहुंचे.
- सतीश चंद्र द्विवेदी से पहले सोनभद्र जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना पांडेय थीं.
- बीते अगस्त में अर्चना पांडेय ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद सतीश चंद्र द्विवेदी को प्रभारी मंत्री बनाया गया.
- बेसिक शिक्षा मंत्री ने उम्भा में मुख्यमंत्री के शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
- मंत्री उम्भा गांव से सीधे रॉबर्ट्सगंज पहुंचेंगे, जहां लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
- शुक्रवार सुबह वे सीधे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां पर वे सीएम के साथ मंच साझा करेंगे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST