उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 6, 2019, 12:09 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ETV Bharat / state

पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भाकपा ने निकाली 'न्याय यात्रा'

यूपी के सोनभद्र में भाकपा माले ने आदिवासियों को उनके अधिकार दिलाने के लिए 'न्याय यात्रा' निकाली. भाकपा के राज्य सचिव ने बताया कि यात्रा अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ निकाली गई है.

भाकपा ने निकाली 'न्याय यात्रा'.

सोनभद्र:भारतीय कमुनिस्ट पार्टी माले के राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव का गुरूवार को पार्टी कार्यालय धर्मशाला राबर्ट्सगंज में जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद भाकपा माले पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कांफ्रेंस में सुधाकर यादव ने बताया कि यहां गरीब, आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है, जिसकी ईमानदारी से जांच होनी चाहिए.

भाकपा ने निकाली 'न्याय यात्रा'.

दयनीय स्थिति में गुजर बसर करने को मजबूर हैं लोग
मिर्जापुर व सोनभद्र, प्रदेश का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला है, लेकिन यहां के लोग सबसे दयनीय स्थिति में गुजर बसर करने को मजबूर हैं. सचिव ने कहा कि आदिवासियों, दलितों व गरीबों की जमीनों को सोसाइटी, न्याय ट्रस्ट और मठों के नाम पर हड़प लिया गया.
पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए शुरु की गई 'न्याय यात्रा'
भारतीय कमुनिस्ट पार्टी माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 9 अगस्त से आदिवासियों और उभ्भा गांव के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए यह न्याय यात्रा शुरु की गई है. जिसका समापन 7 दिसंबर को सदर तहसील में होगा. जिसमें राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शामिल होंगे.
दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सचिव सुधाकर यादव ने बताया कि भूमि आयोग गठित करने, कोल, बियार, मुसहर समेत आदिवासियों को जनजाति के लिए केंद्रीय कानून में संशोधन करने व भारतीय वन अधिनियम 1927 में प्रस्तावित संशोधन वापस लेने को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.
आदिवासी अधिकार महा सम्मेलन
माले के राज्य सचिव ने बताया कि आदिवासियों के विकास व सामाजिक सुरक्षा के लिए विशेष आर्थिक पैकेज घोषित करने के लिए 'आदिवासी अधिकार महा सम्मेलन' का आयोजन 7 सितंबर को सदर तहसील में किया जा रहा है.

सोनभद्र मुख्यालय पर पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री समेत वर्तमान विधायकों ने भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया है, जिसकी शिकायत तहसील में की जाएगी.
कामरेड सुधाकर यादव, राज्य सचिव, भारतीय कमुनिस्ट पार्टी (माले)

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details