सोनभद्र :जनपद की एकमात्र आदर्श नगर पालिका राबर्ट्सगंज में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. एक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा मांगी गई सूचना में यह खुलासा हुआ है कि नगर पालिका के सैकड़ों कार्य कोटेशन के द्वारा ही संपन्न करा दिए गए. इनमें पुलिया, नाली निर्माण, गड्ढा मुक्त सड़क जैसे कई कार्य शामिल हैं. यह सभी कार्य बिना टेंडर के द्वारा ही कराए गए हैं. इन कार्यों के मात्र कागज पर ही कराए जाने की भी संभावना व्यक्त की गई है. वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने भ्रष्टाचार से इनकार करते हुए कहा कि केवल छोटे-छोटे कार्य ही कोटेशन से कराए गए हैं.
अधिशासी अधिकारी ने भ्रष्टाचार से किया इनकार
अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने बताया कि सभी कार्य नियमानुसार कराए गए हैं. जिन कार्यों की लागत एक लाख रुपये से कम होती है, उन्हें ही कोटेशन के द्वारा कराया गया है. इसकी अनुमति जिलाधिकारी से भी ली गई है. इससे अधिक की लागत के साथ सभी कार्य ई-टेंडरिंग के माध्यम से कराए गए हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार की बात से साफ इंकार कर दिया.