सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के खेखडा गांव में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पड़ोसियों ने डायल 112 पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है.
- मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के खेखडा गांव का है.
- यहां जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हो गई.
- इस घटना में चार लोग घायल हो गए.
- घायलों में श्याम सुंदर पुत्र उम्मन, उर्मिला पत्नी श्याम सुंदर, प्रवीण कुमार पुत्र श्याम सुंदर और अंजू पुत्री श्याम सुंदर हैं.
- पड़ोसियों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची.
- पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया.