उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जमीनी विवाद को लेकर भाइयों के बीच चटकी लाठियां, 4 घायल - fight over land dispute in two brothers

यूपी के सोनभद्र में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें चार घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी की हालत सामान्य है.

जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच हुआ विवाद.

By

Published : Nov 18, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के खेखडा गांव में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पड़ोसियों ने डायल 112 पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है.

जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच हुआ विवाद.
जमीन को लेकर विवाद
  • मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के खेखडा गांव का है.
  • यहां जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हो गई.
  • इस घटना में चार लोग घायल हो गए.
  • घायलों में श्याम सुंदर पुत्र उम्मन, उर्मिला पत्नी श्याम सुंदर, प्रवीण कुमार पुत्र श्याम सुंदर और अंजू पुत्री श्याम सुंदर हैं.
  • पड़ोसियों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची.
  • पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया.

जिला अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है. एक महिला के सिर में चोट आने के कारण उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. वहीं जब मामले की जानकारी के लिए डायल 112 के प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.



Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details