सोनभद्र: योगी सरकार एक लाख किलो मीटर सड़क के गड्ढा मुक्त होने का दावा कर रही है. वहीं जिले में स्थित भाजपा जिला कार्यालय के सामने बनी सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. इस सड़क पर महाविद्यालय, आईटीआई कॉलेज और परिषदीय स्कूल भी है. इतना ही नहीं तीन मार्च को जिला प्रभारी मंत्री अर्चना पांडेय इसी मार्ग से भाजपा कार्यालय के एक सम्मान समारोह में सम्मिलित हुईं थी.
सोनभद्र में सीएम योगी का गड्ढा मुक्त सड़क होने का वादा फेल - यूपी न्यूज
सोनभद्र में स्थित भाजपा जिला कार्यालय के सामने बनी सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. यहां योगी सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का वादा फेल होता नजर आ रहा है.
भाजपा का जिला कार्यालय वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित पीएनबी बैंक छपका के पास निर्माणाधीन है. एक साल पूर्व निर्माण खंड द्वारा सड़क का निर्माण लाखों की लागत से कराया गया था, लेकिन प्रदेश सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का वादा यहां फेल होते नजर आ रहा है. पूरी सड़क एक वर्ष के अंदर ही गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. जब भाजपा जिला कार्यालय के पास बनी सड़क का यह हाल है तो जिले की अन्य सड़कों की स्थिति क्या होगी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से भाजपा का कार्यालय बना है तब से बड़ी-बड़ी गाड़ियों के आने जाने से पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. इस मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.