उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र हत्याकांड: उम्भा गांव में पीड़ित परिवारों से मिले सीएम योगी, पीड़ित बोले- दोषियों को हो फांसी - up news

सोनभद्र हत्याकांड की हकीकत जानने के लिए सीएम योगी ने रविवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी पीड़ित परिवरों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही.

पीड़ित परिवारों से मिले सीएम योगी.

By

Published : Jul 21, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार घोरावाल कोतवाली इलाके के उम्भा गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोलीकांड पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. साथ ही भरोसा दिया कि घटना में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

पीड़ित परिवारों से मिले सीएम योगी.

17 जुलाई को घोरावाल कोतवाली इलाके के उम्भा गांव में गोलीकांड में 10 लोगों की मौत और 25 लोग घायल हो गए थे. मौत के बाद सियासत तेज हो गई. प्रियंका गांधी को गांव में आने से रोकने के बाद भाजपा सरकार अपने आप को बैकफुट पर देख रही थी, जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्भा गांव में आने का प्रोग्राम बनाया और रविवार को गांव का निरीक्षण किया. साथ ही जिस जमीन को लेकर गोलीकांड हुआ था,उसका स्थलीय निरीक्षण किया.

सीएम योगी कह रहे हैं कि आप लोगों की मांग पूरी करेंगे. मेरी मांग है कि जो जमीन के विषय में मर्डर हुआ, उस पर मालिकाना हक मिले. और जो मारने वाले हैं उनको आजीवन कारावास और फांसी दी जाए. इतने में हम लोग संतुष्ट होंगे. वैसे हम लोग संतुष्ट नहीं होंगे. सीएम योगी पूछते हुए निकल जा रहे हैं, ठहरें तब हम पूरी बात बताएं. कह रहे हैं सारी उम्मीदें आप लोगों की पूरी करेंगे.
राम स्वरूप, पीड़ित परिजन
मुख्यमंत्री जी ने हम से कहा है, आपकी जमीन दिलाएंगे. न्याय आपको मिलेगा. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. यही हमसे कहा है.
सविता, पीड़ित परिजन

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details