सोनभद्र:सीएम योगी अपने एक दिवसीय दौरे पर जिले के उम्भा पहुंचे. वहां उन्होंने गोलीकांड के पीड़ितों को तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया. साथ ही उनके प्रति संवेदना व्यक्त की. सीएम ने जनता से सरकार और पार्टी पर आशीर्वाद बनाए रखने की भी मांग की.
उम्भा गोली कांड के पीड़ितों को सीएम ने किया संबोधित, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
उत्तर प्रदेश सोनभद्र में बीते जुलाई को हुए नरसंहार के पीड़ितों को संबोधित करने के लिए उम्भा गांव पहुंचे. वहां उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद की घोषणा की. साथ ही सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर किसी भी समस्या के त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.
उम्भा की जनता को सीएम ने संबोधित किया.
उम्भा की जनता को सीएम ने बंधाया ढांढ़स
- उम्भा की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव के सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
- सीएम ने कहा कि जिन परिवारों ने अपने घर के सदस्यों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
- जिन लोगों ने जमीन के हक के लिए जूझते हुए अपनी जान गंवा दी, उनके हितों का ध्यान रखा जायेगा.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आपको कोई दिक्कत होती है तो 1076 नंबर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अवगत कराएं.
- मैं आप सब को आश्वस्त करता हूं कि सरकार आपकी सुरक्षा और खुशहाली के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST