सोनभद्र में अनियंत्रित होकर बस खाई में पलटी, 15 बाराती हुए घायल - शक्तिनगर थाना क्षेत्र
19:31 December 16
सोनभद्र में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई (Accident in Sonbhadra). जिसमें 15 लोग घायल हो गए.
सोनभद्रःजिले केमूर्धवा-हाथीनाला मार्ग के बीच बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई (Accident in Sonbhadra). जिसमें 15 यात्री घायल हो गए. घायलों में चार की हालत गंभीर है. जिन्हें रेनूकूट के हिंडाल्को अस्पताल भेजा गया है. बस शक्तिनगर से वैवाहिक कार्यक्रम करने के बाद वापस बलिया जा रही थी. बस में कुल 70 लोग सवार थे.
थाना प्रभारी हाथीनाला रविंद्र प्रसाद ने बताया सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करके लोग बस वापस लौट रहे थे. मुर्घवा मोड़ के भुतहिया पुलिया के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इनमे से लगभग 15 सवारी घायल हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार, पिपरी थाना क्षेत्र में मुर्घवा मोड़ के पास स्थित पुलिया के पास आये दिन दुर्घटनाएं होती है. टू लेन सड़क पर ट्रकों की आवाजाही और घुमावदार पहाड़ी रास्ता होने के कारण यहां कई बड़े हादसे हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःआत्महत्या करने के लिए सीएमओ दफ्तर की बिल्डिंग पर चढ़ी आशा बहुएं, जानिए ऐसा क्यों किया