उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2022 में पूर्ण बहुमत से बनेगी बसपा की सरकारः मुनकाद अली - पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2022 में पार्टी पूर्ण बहुमत से बसपा सरकार बनाएगी.

etv bharat
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली.

By

Published : Mar 6, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2022 में पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

खदान हादसे के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिसकी सरकार होती है, उसी की जिम्मेदारी होती है. इसलिए मैं कहूंगा इसमें सरकार की लापरवाही और सरकार इस मामले में दोषी है. इस दौरान उन्होंने घायलों को 10 लाख और मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा सरकार की तरफ से दिए जाने की मांग की.

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई महिला जनसुनवाई

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 22 फरवरी को दिल्ली कार्यालय में मीटिंग बुलाई थी. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश का संगठन, सेक्टर इंचार्ज को छोड़कर भंग कर दिया गया था. इनके साथ जिले के दौरे पर प्रयागराज और मिर्जापुर मंडल के जोनल कोऑर्डिनेटर भी शामिल रहे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details