सोनभद्र :क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनभद्र में तैनात सहायक वैज्ञानिक डॉ. सुरेश चंद्र शुक्ला को भ्रष्टाचार आर्थिक शोषण एवं उद्यमी के मानसिक उत्पीड़न के आरोप में निलंबित कर दिया. निलंबन की यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर एवं सचिव आशीष तिवारी ने किया. निलंबन के दौरान सहायक वैज्ञानिक डॉ. सुरेश चंद शुक्ला लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे. इस मामले में गोरखपुर से सांसद रवि किशन शुक्ला और एक अन्य उद्यमी ने शिकायत की थी.
दरअसल, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रवि किशन शुक्ला और एक उद्यमी ने पत्र लिखकर सहायक वैज्ञानिक डॉ. सुरेश चंद्र शुक्ला पर भ्रष्टाचार आर्थिक शोषण एवं उद्यमी के मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसमें चार रिकॉर्डेड ऑडियो क्लिप भी कार्यालय को उपलब्ध कराई गई थी. साथ ही शपथ पत्र भी दिया गया था.