उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र में रविवार को सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. शहर में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के निर्देश में रॉबर्टसगंज मंडी समिति में सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सात सूत्रीय मांगों को लेकर आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2019, 8:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर रविवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. रॉबर्टसगंज मंडी समिति में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमसे अपने विभागीय कार्यों के अलावा अन्य विभागों का कार्य भी कराया जा रहा है.

सात सूत्रीय मांगों को लेकर आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमसे बीएलओ का काम कराया जा रहा है, पल्स पोलियो का काम करवाया जाता है. हमलोग दूसरे-दूसरे विभाग में रहकर काम कर रहे हैं. जिस कारण हमारा स्वयं का काम अधूरा रह जाता है. यही कारण है कि हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.

आंगनबाड़ी कर्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर जाहिर किया अपना दुख

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सभी काम आंगनबाड़ियों पर थोप दिया जाता है. हमारी मांग है कि हम लोगों की ड्यूटी बीएलओ में ना लगायी जाए. दूसरी मांग है पोषाहार ढुलाई 2008 से बाकी है, उसको दिया जाये. मोबाइल से काम करवाया जाता है लेकिन मोबाइल जो मिला है वह खराब है. सिम भी खराब हो गया. परियोजना में 500 रुपये का सिम लिया गया. 6 माह बाद भी भुगतान नहीं मिला.

हम लोगों को महिला समझकर अधिकारियों द्वारा बहुत काम करवाया जाता है, क्योंकि हमलोग शिकायत नहीं कर पायेंगे. जितना काम हमलोग करते हैं उतना सेक्रेटरी और लेखपाल भी नहीं करते हैं और हम लोग अपना सारा काम ईमानदारी से करते हैं. इसके बाद भी कोई श्रेय नहीं मिलता.
-शारदा विश्वकर्मा, प्रदेश महामंत्री,आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details