उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र पहुंचे आप सांसद संजय सिंह, कहा- फेल है यूपी की योगी सरकार - संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शनिवार को सोनभद्र पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है.

sonbhadra news
राज्यसभा सांसद संजय सिंह

By

Published : Oct 3, 2020, 9:28 PM IST

सोनभद्र: आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शनिवार को राबर्ट्सगंज के सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्होंने आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया.

मीडिया से बात करते राज्यसभा सांसद संजय सिंह.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उमा भारती के बाद आज एक और बीजेपी विधायक ने भी सरकार पर निशाना साधा है. पूरे प्रदेश में जब लोग कोरोना संक्रमण की बीमारी से मर रहे थे तब प्रदेश में पल्स ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर की खरीद में घोटाला सामने आया. मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम योगी पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं, उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी लगातार बिगड़ती जा रही है.

हाथरस गैंगरेप केस पर बोलते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि सरकार की एसआईटी की जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का बयान सुनने के बाद यह बात स्पष्ट हो गई है कि एसआईटी इस मामले में कोई भी न्याय नहीं कर पाएगी. इस मामले में कोर्ट की निगरानी में एक सीबीआई जांच होनी चाहिए तभी इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details