सोनभद्र:सोनभद्र जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को जिला प्रशासन के जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक जिले में कुल 51 और नए लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. इस प्रकार से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 869 पहुंच चुकी है. हालांकि इन संक्रमितों में से 695 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. फिलहाल अभी एक्टिव केस की संख्या 268 है.
सोनभद्र में मिले 51 नए कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंची 869
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार को 51 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. एक साथ बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है.
जिले के रॉबर्ट्सगंज, चोंपन, ओबरा, डाला, रेनूकूट, पिपरी, अनपरा और रेनूसागर में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सीएमओ ने इन संक्रमितों के बारे में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संबंधित क्षेत्र को सील करने और सैनिटाइज कराने का अनुरोध किया है.
जिलाधिकारी ने पहले ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओबरा, रेणुकूट, पिपरी और अनपरा के बाजार क्षेत्र में दुकानों को सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक ही खोलने का आदेश दिया है. हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से जारी शनिवार और रविवार का साप्ताहिक लॉकडाउन पूरे प्रदेश में जारी है, लेकिन इन सब उपायों का कोई असर संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर होता नहीं दिख रहा है. अभी भी बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए दिख रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है.