उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: पुरानी रंजिश में युवक की गला काटकर हत्या - सीतापुर समाचार

यूपी के सीतापुर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

पुरानी रंजिश के चलतेयुवक की हत्या.

By

Published : Jul 28, 2019, 6:51 PM IST

सीतापुर:जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार कोपुरानी रंजिश के चलते युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी ने सात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है. इस घटना के बाद एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

पुरानी रंजिश के चलतेयुवक की हत्या.

जानें पूरा मामला-

  • महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई.
  • ग्राम सुकईपुर के निवासी रमेश पुत्र मैकू की गांव के ही दलित बिरादरी के लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी.
  • रविवार को जब रमेश सब्जी लेने घर से निकला, तभी उन लोगों ने बहला-फुसलाकर उसे शराब के ठेके पर ले जाकर शराब पिलाई.
  • नशे में होने के बाद उन लोगों ने रमेश को लाठी डंडों से पीटा और फिर धारदार हथियार से गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
  • इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए.
  • मृतक की पत्नी रानी ने एक परिवार के सात लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.
  • पत्नी रानी के मुताबिक तीन सालों से उसकी इन लोगों से रंजिश चली आ रही थी.
  • शनिवार को भी इन लोगों ने रमेश से लड़ाई-झगड़ा किया था.
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details